hi_tn/psa/074/012.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

यह एक नये विषय की शरूआत है: आसाप लोगों के इतिहास में परमेश्वर के पराक्रमी कामों की घोषणा करता है।

परमेश्‍वर तो प्राचीनकाल से मेरा राजा है,

मेरा राजा परमेश्‍वर तो प्राचीनकाल से जीवित है

उद्धार के काम करता आया है

लोगों को बचाता आया है

तूने ...दो भाग कर दिया

यहाँ आसाप लाल सागर को दो भाग करके इस्राएलीओं को मिस्र से बचा कर लाने की बात करता है

तूने तो अपनी शक्ति से समुद्र को दो भाग कर दिया

तुम इतने बलशाली हो कि तूने समुद्र के बीच सूखी भूमि बना दी

समुद्र

महा जल

तूने तो समुद्री अजगरों के सिरों को फोड़ दिया

जब तूने फिरौन की सेना को मारा तो ऐसा था जैसे तूने समुद्री अजगरों के सिरों को फोड़ दिया हो