hi_tn/psa/074/009.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

आसाप विनाश को देखकर उसके बारे में परमेश्वर से बात करता है।

हमको अब परमेश्‍वर के कोई अद्भुत चिन्ह दिखाई नहीं देते

संभावित अर्थ 1) हम परमेश्वर की ओर से कोई चिन्ह चमत्कार नहीं देखते 2) “हमारे सारे धार्मिक चिन्ह नाश हो गये हैं“ 3) यदि ये सेना के चिन्ह हैं तो ”हमारी सेना पूरी तरह से नाश हो गई है”

हे परमेश्‍वर द्रोही कब तक नामधराई करता रहेगा?

हे परमेश्‍वर दुश्मन बहुत लंबे समय से तेरा निरादर कर रहे हैं

क्या शत्रु, तेरे नाम की निन्दा सदा करता रहेगा?

ऐसा लगता है कि तू शत्रुओं को तेरे नाम की निन्दा करने से कभी नहीं रोकेगा

तेरे नाम की निन्दा

तेरी बुराई या निरादर करते हैं

तू अपना दाहिना हाथ क्यों रोके रहता है?

अपने दाहिना हाथ को रोक कर न रख

अपना दाहिना हाथ

तेरा पराक्रमी हाथ

उसे अपने पंजर से निकालकर

“अपनी शक्ति को मत छिपा और कार्यवाई कर“