hi_tn/psa/074/001.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है

हे परमेश्‍वर, तूने हमें क्यों सदा के लिये छोड़ दिया है?

परमेश्वर हमने कुछ गलत नहीं किया पर आपने हमें सदा के लिए त्याग दिया है

तेरी कोपाग्नि का धुआँ तेरी चराई की भेड़ों के विरुद्ध क्यों उठ रहा है?

हम वो लोग हैं जिनकी देखभाल करने की तूने प्रतिज्ञा की थी, और हमने कुछ गलत नहीं किया पर तुम हम पर क्रोधित हो

तेरी चराई की भेड़ों

इस्राएल के लोह तेरी चराई की भेड़ें हैं

स्मरण कर

ध्यान लगा

अपने निज भाग का

सदा के लिए तेरे