hi_tn/psa/073/010.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

आसाप लगातार बताता है कि कैसे वो कभी-कभी घण्मडी और दुष्ट लोगों के बारे में परमेश्वर को शिकायत करता है

उसकी प्रजा इधर लौट आएगी

संभावित अर्थ 1) “परमेश्वर के लोग दुष्ट लोगों से प्रेम करते हैं“ या 2) दुष्ट लोग यहाँ लौट आएँगे

उनको भरे हुए प्याले का जल मिलेगा

दुष्टों के पास बहुत सा खाना और दाखरस होगा

वे कहते हैं

दुष्ट लोग कहते हैं

परमेश्‍वर कैसे जानता है? क्या परमप्रधान को कुछ ज्ञान है?

निश्वय परमेश्वर हमारे कामों को नहीं जानता, परमप्रधान को इसको कोई ज्ञान नहीं है