hi_tn/psa/073/006.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

आसाप लगातार बताता है कि कैसे वो कभी-कभी घण्मडी और दुष्ट लोगों के बारे में परमेश्वर को शिकायत करता है

इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; \q उनका ओढ़ना उपद्रव है

इसका अर्थ है कि दुष्ट लोग दूसरों को अपना घमण्ड और हिंसा ऐसे दिखाते हैं जैसे उन्होने गले का हार या ओढ़ना पहना हो

गले का हार…ओढ़ना

यह वो चीजें हैं जो अमीर और महत्वपूर्ण लोग पहनते थे

गले का हा

गले में पहने जानी वाली चेन जो सोने या मोतीयों की बनी होती थी

उनकी आँखें चर्बी से झलकती हैं

वो अपने पाप में अन्धे हो गये हैं और नहीं जानते कि कहाँ जा रहे हैं

उनके मन की भवनाएँ उमड़ती हैं

“वो अपने अन्दर हमेशा बुरी सोचें सोचते हैं“