hi_tn/psa/072/015.md

1.1 KiB

वह तो जीवित रहेगा

“मैं कामना करता हूँ कि राजा की आयू लम्बी हो“

शेबा के सोने में से उसको दिया जाएगा

वह शेबा के सोने को प्राप्त करे

नित्य

लगातार

बहुत सा अन्न होगा

बहुत ज्यादाअन्न

अन्न

फसलें जो लोग खाने के लिए उगाते हैं

झूमेंगी

जब हवा चलती है तो घास धीरे-धीरे हिलता है

लबानोन के देवदारों के समान

ये बहुत सुन्दर वृक्ष थे और इनकी लकड़ी इमारतें बनाने के काम आती थी

नगर के लोग घास के समान लहलहाएँगे

यह लोगों के सुखद जीवन को दर्शाता है