hi_tn/psa/072/001.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है

सामान्य जानकारी

“दाऊद ने यह भजन अपने पुत्र सुलैमान के बारे में लिखा” या यह भजन दाऊद के पुत्र सुलैमान ने अपने बारे में लिखा है।

हे परमेश्‍वर, राजा को अपना नियम बता, \q राजपुत्र को अपनी धार्मिकता सिखला

मुझे जो राजा हूँ अपने नियम बता, मेरे पुत्र को अपनी धार्मिकता सिखला

राजा को अपना नियम बता

राजा को सही न्याय करने की योग्यता दे

वह तेरी प्रजा का न्याय

यदि यह भजन दाऊद ने लिखा है तो वह अपने पुत्र की बात कर रहा है। यदि यह सुलैमान ने लिखा तो अपने बारे में ऐसे बात कर रहा है जैसे कोई और हो। अत: “राजा सही न्याय करे”

तेरी प्रजा…तेरे दीन लोगों

यहाँ भजन लिखने वाला परमेश्‍वर से बात कर रहा है।

तेरे दीन लोगों का

राजा तेरे दीन लोगों का का सही न्याय करे

पहाड़ों और पहाड़ियों से प्रजा के लिये, धार्मिकता के द्वारा शान्ति मिला करेगी

देश के लोग शांति से रहें, और सब कुछ धार्मिकता से करें