hi_tn/psa/071/017.md

1.1 KiB

सिखाता आया है

मुझे बहुत कुछ सिखाया है

हे परमेश्‍वर…तब भी तू मुझे न छोड़

“हे परमेश्‍वर, कृप्या मुझे न छोड़”

मैं तेरे आश्चर्यकर्मों का प्रचार करता आया हूँ

“मैं बताता आया हूँ कि तू कितना पराक्रमी है”

आनेवाली पीढ़ी के लोगों को

“उन्हे जो आज बच्‍चे हैं”

तेरा बाहुबल और सब उत्‍पन्‍न होनेवालों को तेरा पराक्रम सुनाऊँ

“मैं सब आने वालों को तेरा पराक्रम घोषित करूँगा“

सब उत्‍पन्‍न होनेवालों को

“जितनों को बता सका उन सब को बताऊँगा”