hi_tn/psa/068/011.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

दाऊद यहाँ इस्राऐली लोगों को परमेश्‍वर द्वारा रेगिस्तान से सीनै पर्वत की अहवाई करने की कहानी बतानी जारी रखता है। इन में उनकी विजय का जिक्र किया गया है।

तब शुभ समाचार सुनानेवालियों की बड़ी सेना हो जाती है

“वो औरतें जिन्होने उन्हे सेना घोषित किया था“

अपनी-अपनी सेना समेत राजा

यह राजाओं के वापिस जाने के बारे में है

अपनी-अपनी सेना समेत राजा भागे चले जाते हैं

राजा और उनकी सेना भाग रही है क्योंकि वो हम से हार गये हैं

लूट

वो चीजें जो हारी हुई सेना से जीतने वाली सेना ले लेती है।

ऐसी कबूतरी के समान होंगे जिसके पंख चाँदी से \q और जिसके पर पीले सोने से मढ़े हुए हों

इसका मतलब की लूट बहुत कीमती चीजों की थी।

क्या तुम भेड़शालों के बीच लेट जाओगे?

जो लोग भेड़शालों में रूके रहे उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था, उन्हे वहाँ जाना चाहिए था