hi_tn/psa/068/004.md

1.3 KiB

उसके नाम का

उसको

जो निर्जल देशों में सवार होकर चलता है

परमेश्‍वर के लोगों के बीच उसकी उपस्थिति ऐसे बताई गई जैसे वो किसी रथ या घोड़े पर सवार हो

अनाथों का पिता

वह जो अनाथों के पिता के समान कार्य करता है

विधवाओं का न्यायी

विधवाओं का रक्षक

परमेश्‍वर अनाथों का घर बसाता है

जिनका कोई नहीं है परमेश्‍वर उन्हे परिवार देता है।

बन्दियों को छुड़ाकर सम्पन्न करता है

परमेश्‍वर कैदीयों को छुड़ाता है और उन्हे खुशी के गीत देता है।

विद्रोहियों

जो उसके विरूध बगावत करते हैं

सूखी भूमि

बहुत गर्म और सूखी भूमि