hi_tn/psa/068/001.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है

परमेश्‍वर उठे

परमेश्‍वर काम करना शुरू करे

उसके बैरी उसके सामने से भाग जाएँ

परमेश्‍वर अपने दुश्मनों को खदेड़ दे

जैसे धुआँ उड़ जाता है, वैसे ही तू उनको उड़ा दे

उन्हे ऐसे भगा दे जैसे हवा धुएँ को भगाती है।

जैसे मोम आग की आँच से पिघल जाता है, \q वैसे ही दुष्ट लोग परमेश्‍वर की उपस्थिति से नाश हों

उन्हे ऐसे गायब कर दे जैसे

दुष्ट लोग

यहाँ सामान्य रूप में दुष्ट लोगों की बात की गई है

धर्मी

यहाँ सामान्य रूप में धर्मी लोगों की बात की गई है

वे आनन्द में मगन हों

यहाँ बताया गया है कि वो कितनी खुशी महसूस करते हैं