hi_tn/psa/065/004.md

1.0 KiB

जिसको तू चुनकर अपने समीप आने देता है

यहाँ “तू” और “अपने” शब्द परमेश्वर को दर्शाता है

तेरे आँगनों में वास करे

तेरे आँगनों में आराधना करें

हम तेरे भवन के, अर्थात् तेरे पवित्र मन्दिर के उत्तम-उत्तम पदार्थों से तृप्त होंगे

“हम तेरे भवन की भलाई से संतुष्ट होंगे”

हम

यहाँ ”हम’ शब्द दाऊद और उन लोगों के बारे में है जिन से वो बात कर रहा है।

तेरे भवन के…तेरे पवित्र मन्दिर

तेरा घर जो तेरा पवित्र भवन है