hi_tn/psa/063/009.md

830 B

वे पृथ्वी के नीचे स्थानों में जा पड़ेंगे

मर जाएँगे और मुर्दों के स्थान में चले जाएँगे

वे तलवार से मारे जाएँगे

परमेश्वर उनको युद्ध में मरवा डालेगा

गीदड़ों का आहार हो जाएँगे

उनके मुर्दा शरीरों को गीदड़ खाएँगे।

गीदड़ों

ये लंबी टागों वाले एक तरह के जंगली कुत्ते होते है। ये शिकार, सड़ी हुए मुर्दा शरीर और फल खाते हैं