hi_tn/psa/063/005.md

920 B

मेरा जीव मानो चर्बी और चिकने भोजन से तृप्त होगा

मैं उस व्यक्ति से अधिक प्रसन्न हूँ जो चर्बी और चिकना भोजन खाता है

मैं जयजयकार करके तेरी स्तुति करूँगा

मैं खुशी से तेरी स्तुति करूँगा

जब मैं बिछौने पर पड़ा तेरा स्मरण करूँगा, तब रात के एक-एक पहर में तुझ पर ध्यान करूँगा

यह दोनों वचनों का एक की मतलब है, इस में लेखक की परमेश्वर के बारे मे सोच को बताया गया है।