hi_tn/psa/059/016.md

999 B

तू मेरा ऊँचा गढ़ है, और मेरा शरणस्थान

“तुने मेरी ऊँचे गढ़ और शरणस्‍थान के समान रक्षा की है”

संकट के समय

“जब कभी भी मुझे कोई मुशकिल होती है”

मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा,

“तूँ मेरा बल है इसलिए मैं तेरी स्‍तुती में गीत गाऊँगा”

मेरे बल,

“मेरा रक्षक”

हे परमेश्‍वर, तू मेरा ऊँचा गढ़

“तूने मेरी ऊँचे गढ़ के समान रक्षा की है”

मेरा करुणामय परमेश्‍वर है।

“तू करुणा से भरपूर परमेश्‍वर है”