hi_tn/psa/059/006.md

1.5 KiB

वे लोग सांझ को लौटकर

यहाँ “वे’ शब्‍द दुष्ट अपराधीयों को दर्शाता है”

कुत्ते के समान गुर्राते हैं,

"वे लोगों पर हमला करने की धमकी देते हैं"

नगर के चारों ओर घूमते हैं।

“जो मिल गया उसी पर हमला करने के लिए शहर में घूमते हैं”

देख

इस शब्‍द का इस्तेमाल किसी चीज पर ध्‍यान को खीचने के लिए किया गया है, “सुनो”

उनके मुँह डकारते हैं,

“वह भयानक बाते करते है”

डकारते

ऊँची आवाज में डकारना, पेट कि हवा को मुंह से निकालने के लिये ऊँची भध्‍धी आवाज”

उनके मुँह के भीतर तलवारें हैं

“वह बुरी बाते कहते है जो लोगो का नुकसान करती है जैसे के तलवार लोगो का नाश करती है”

“कौन हमें सुनता है?”

“कोई भी हमें नही सुन सकता“