hi_tn/psa/058/009.md

1.7 KiB

इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों में काँटों की आँच लगे...हरे व जले, दोनों को वह बवण्डर से उड़ा ले जाएगा।

"परमेश्‍वर दुष्ट लोगों को , बवंडर की तुलना में कांटेदार झाड़ियों से तेजी से नष्ट कर देंगे जिन्हें एक खाना पकाने के बर्तन के नीचे रखा गया है और आग से जलाया गया है।

तुम्हारी

“दाऊद‍ परमेश्‍वर के लोगो से बाते कर रहा है”

काँटों

"कंटीली झाड़ियाँ"

परमेश्‍वर का ऐसा पलटा देखकर आनन्दित होगा;

“जब धर्मी लोग देखेंगे वह आनन्‍दित होंगे”

वह अपने पाँव दुष्ट के लहू में धोएगा

“धर्मी लोग दूष्टो के लहू से अपने पाँव को भीगो देंगे”

वह अपने पाँव दुष्ट के लहू में धोएगा*

“बहुत से दुष्ट लोग मर जाऐंगे जब कि धर्मी उनके खून पर चलेंगे, यह ऐसा लगेगा जैसे वह अपने पाँव उसमें धो रहे है“