hi_tn/psa/057/007.md

934 B

हे परमेश्‍वर, मेरा मन स्थिर है, मेरा मन स्थिर है;

" हे परमेश्‍वर, मुझे आप पर पूरा भरोसा है,"

मैं गाऊँगा

“परमेश्‍वर मैं तेरी प्रशंसा करूँगा”

हे मेरे मन जाग जा!

"जागो, मेरे मन, परमेश्‍वर की स्तुति गाने के लिए"

हे सारंगी और वीणा जाग जाओ;

"उठो, सारंगी और वीणा बजाओ, और परमेश्‍वर की स्तुति गान करो"

मैं भी पौ फटते ही जाग उठूँगा*

“सूर्य निकलने से पहले ही मैं जाग जाऊँगा”