hi_tn/psa/057/004.md

1.5 KiB

मेरा प्राण सिंहों के बीच में है*

“मैं क्रूर विरोधीयों के बीच में रहता हूँ”

मुझे जलते हुओं के बीच में लेटना पड़ता है,

“जो मुझे खत्म‍ करने को तैयार है”

ऐसे मनुष्यों के बीच में जिनके दाँत बर्छी और तीर हैं

“जो लोग भाले और तीरो से लोगो को मारते है जैसे सिंह अपने तेज दांतो से मारता है”

बर्छी और तीर हैं

जब कि ये दोनों शब्द हथियारों को दर्शाते हैं।

जिनकी जीभ तेज तलवार है।

“जिनके निर्दयी बोल तलवार के समान है”

हे परमेश्‍वर तू स्वर्ग के ऊपर अति महान है।

“हे परमेश्‍वर प्रकट कर के तू आकाश से भी ऊपर अति महान है”

तेरी महिमा सारी पृथ्वी के ऊपर फैल जाए!

“तू अपनी महिमा सारी पृथ्वी पर प्रकट कर”