hi_tn/psa/056/007.md

1.1 KiB

क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे

"वह बचने ना पाऐं जब तू उन दुष्टों को दंडित करता हैं उनके दुष्ट करमो के लिए"

लोगों को गिरा दे!

“लोगो को हरा दो”

तू मेरे मारे-मारे फिरने का हिसाब रखता है;

“आप हर समय इस बात की परवाह करते हैं कि मैं अकेला भटक रहा हूं

तू मेरे आँसुओं को अपनी कुप्पी में रख ले!

"और आप जानते हैं कि मैं कितना रोया हूं और आप मेरी परवाह करते हैं"

क्या उनकी चर्चा तेरी पुस्तक में नहीं है

“तुने मेरा रोना स्‍मरण किया है”