hi_tn/psa/055/001.md

850 B

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

मेरी प्रार्थना की ओर कान लगा;

“मेरी प्रार्थना को सुन”

मेरी गिड़गिड़ाहट से मुँह न मोड़!

“मेरी गिड़गिड़ाहट को अनदेखा मत कर”

क्योंकि शत्रु कोलाहल कर रहें हैं;

"मेरे दुश्मन क्या कहते हैं"

मुझ पर दोषारोपण करते हैं

“वह मेरे साथ बुराई कर रहे है तो मैं वैसे ही भुगत रहा हूँ।