hi_tn/psa/053/006.md

1.1 KiB

भला होता कि इस्राएल का उद्धार निकलता!

“मैं आशा करता हूँ कि इस्राएल का उद्धार आएगा”

इस्राएल का पूरा उद्धार सिय्योन से निकलता!

“परमेश्‍वर सिय्योन में से आएगा और इस्राएल को बचा लेगा”

जब परमेश्‍वर अपनी प्रजा को बन्धुवाई से लौटा ले आएगा।

“जब परमेश्‍वर अपने गुलाम लोगो को छूड़ाता हे”

याकूब मगन और इस्राएल आनन्दित होगा।

इन दोनो वाक्‍याशों का एक ही अर्थ है।

याकूब

“याकूब” याकुब के घराने को दर्शाता है, इस्राएली।