hi_tn/psa/052/001.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारीं

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

हे वीर तू बुराई करने पर क्यों घमण्ड करता है?

“हे योध्‍दा वीर, तुझे मसीबत खड़ी करने पर घमंड नहीं करना चाहिए”

हे वीर

“तुँ जो सोचता है कि तूँ बहुत बड़ा पराक्रमी है”

परमेश्‍वर की करुणा तो अनन्त है।

"परमेश्वर अपनी वाचा के वचनों को निभाने के लिए वफादार है"

सान धरे हुए उस्तरे के समान

“तेज उस्‍तरा”

तेरी जीभ केवल दुष्टता गढ़ती है*; \q सान धरे हुए उस्तरे के समान वह छल \q का काम करती है।

“तुम्हा‍री जीभ लोगों को तेज उस्‍तरे के समान घायल करती है”

तेरी जीभ

“यहा “तेरी जीभ” उस व्‍यक्‍ति को दर्शाती है जिससे दाऊद बाते कर रहा है”