hi_tn/psa/051/005.md

1.5 KiB

मैं अधर्म के साथ उत्‍पन्‍न हुआ... तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्‍न होता है

“सच्‍च में मैं बुऱाई में पैदा हुआ....परँतु तूँ तो सत्य को चाहता है”

मैं अधर्म के साथ उत्‍पन्‍न हुआ, और पाप के साथ अपनी माता के गर्भ में पड़ा।

“इन दोनो वाक्‍यांशो का समान रूप में एक ही मतलब है दोनो का एक साथ इस्तेमाल एक ही बात पर जोर ढालने के लिए किया गया है”

मैं अधर्म के साथ उत्‍पन्‍न हुआ

“मैं जन्म से ही पापी हूँ”

पाप के साथ अपनी माता के गर्भ में पड़ा।

“जहाँ तक कि जब मैं अपनी मां के गर्भ में पड़ा ही था मैं पापी था”

तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्‍न होता है;

“तुम मुझसे चाहते हो कि मैं सच्‍चाई की इच्‍छा रखूँ”