hi_tn/psa/050/001.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

सामान्‍य जानकारी

यह भजन एक ऐसा गीत है जो लोगों को सिखाता है।

सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर यहोवा।

लेखक परमेश्‍वर की बात करने के लिए तीन अलग-अलग नामों का उपयोग करता है।

पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।

“सब लोगो को बुलायो”

उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक

“धरती के हर स्‍थान से”

सिय्योन से, जो परम सुन्दर है,

सिय्यो‍न जो अत्‍यन्‍त सुंदर शहर है

परमेश्‍वर ने अपना तेज दिखाया है

“परमेश्‍वर की महिमा प्रकाश के समान चमकती है”