hi_tn/psa/048/007.md

1.3 KiB

तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है*।

“ड़र ने उनको हिलाकर रख दिया, जैसे तू पूर्वी वायू से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है“

पूर्वी वायु।

"पूर्व से बहने वाली हवा"

तर्शीश के जहाजों।

किसी भी बड़े महासागर में जाने वाला जहाज।

जैसा हमने सुना था,

“जैसा कि हमने महान कामों के बारे में सुना था जो परमेश्‍वर ने किए है”

वैसा देखा भी है;

“इसलिए हमने देखा कि अब परमेश्‍वऱ महान काम करता है”

सेनाओं के यहोवा के नगर में, अपने परमेश्‍वर के नगर में,

“सैनायो के यहोवा, हमारे परमेश्‍वर के शहर में”

स्थिर रखेगा।

“इसे सुरक्षित करो”