hi_tn/psa/046/010.md

1.0 KiB

चुप हो जाओ, और जान लो कि मैं ही परमेश्‍वर हूँ।

यहाँ, परमेश्‍वर बोलना सूरू करता है।

“चुप हो जाओ

“लड़ाई बंद करो”

जान लो कि मैं ही परमेश्‍वर हूँ।

यहाँ पर “जान लो“ का अर्थ है कि समझ लो कि यहोवा ही परमेश्‍वर है।

मैं जातियों में महान हूँ, मैं पृथ्वी भर में महान हूँ!”

“हर जाति के लोग उसकी प्रशंसा करेंगे”

सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्‍वर हमारा ऊँचा गढ़ है।

“परमेश्‍वर लोगो के लिए सुरक्षित स्‍थान है”