hi_tn/psa/046/006.md

969 B

जाति-जाति के लोग झल्ला उठे।

“बहुत सी जातियाँ व्या‍कुल हो गई”

राज्य-राज्य के लोग डगमगाने लगे।

"सेनाओं ने राज्यों को उखाड़ फेंका"

वह बोल उठा

“परमेश्‍वर चिल्‍लाया”

पृथ्वी पिघल गई।

“धरती के लोग ड़र के मारे काँपने लगे”

याकूब का परमेश्‍वर हमारा ऊँचा गढ़ है।

याकूब का परमेश्‍वर हमें सुरक्षा प्रदान करता है”

याकूब का परमेश्‍वर।

“परमेश्‍वर, जिसकी याकूब आराधना करता था”