hi_tn/psa/045/016.md

1.0 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

लेखक राजा को संबोधित करता रहता है।

तेरे पितरों के स्थान पर तेरे सन्तान होंगे;

इसका मतलब राजा के बेटे उसकी जगह राजा बन जायेंगे, जैसे वह अपने पूरवजो की जगह राजा बना था।

जिनको तू सारी पृथ्वी पर हाकिम ठहराएगा।

“तू बहुत सी जातीयो के ऊपर हाकमों को खड़ा करेगा”

मैं ऐसा करूँगा, कि तेरे नाम की चर्चा पीढ़ी \q से पीढ़ी तक होती रहेगी

“मैं हर एक जाती के लोगो को तेरी महानता के बारे में जानकार कराऊँगा”