hi_tn/psa/045/005.md

1.4 KiB

तेरे सामने देश-देश के लोग गिरेंगे।

"लोग आत्मसमर्पण में आपके पैरों पर गिरते हैं"

तेरे तीर तो राजा के शत्रुओं के हृदय उनसे छिदेंगे।

“तेरे तीरो ने दुशमनो के ह्रदयों को चीर दिया है”

तेरा सिंहासन सदा सर्वदा बना रहेगा;

“तेरा राज्‍या ....सदा सर्वदा है”

हे परमेश्‍वर, तेरा सिंहासन

“जो तेरा राज्‍या जो परमेश्‍वर ने तुझे दिया है”

तेरा राजदण्ड न्याय का है।

“तूँ अपने राज्‍य में न्‍याय के साथ राज किया है”

परमेश्‍वर ने हाँ, तेरे परमेश्‍वर ने तुझको तेरे साथियों से अधिक हर्ष के तेल से अभिषेक किया है।

“जब परमेश्‍वर ने तुझे राजा स्‍थापित किया, उसने तुझे आन्‍दित किया”