hi_tn/psa/043/001.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

मेरा सामर्थी परमेश्‍वर

“परमेश्‍वर जो मेरी रक्षा करता है”

तूने क्यों मुझे त्याग दिया है? मैं शत्रु के अत्याचार के मारे शोक का पहरावा पहने हुए क्यों फिरता रहूँ?

परमेश्‍वर से शिकायत करने के लिए लेखक यह प्रशन पूछता है और अपनी भावनाओं को प्रकट करता है, उतर प्राप्त करने को नहीं।

मैं शोक का पहरावा पहने हुए क्यों फिरता रहूँ?

“यह वाक्‍यांश गहरी उदासी को दर्शाता है”

शत्रु के अत्याचार के मारे

“क्‍योंकि मेरे विरोधी मुझ पर अत्‍याचार करते है”