hi_tn/psa/042/001.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

जैसे हिरनी नदी के जल के लिये हाँफती है, \q वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लिये हाँफता हूँ।

“लेखक परमेश्‍वर के लिए अपनी इच्‍छा की तुलना पानी के लिए हाँफती हिरनी के साथ करता है”

हाँफती

“किसी प्‍यासे और थके हुवे व्‍यक्‍ति या जानवर का हाँफना”

मैं तेरे लिये हाँफता हूँ। परमेश्‍वर...परमेश्‍वर का प्यासा

“लेखक परमेश्‍वर के लिए अपनी मजबूत इच्छा को इस तरह कहता है जैसे कि वह पानी के लिए बहुत प्‍यासा है”

मैं कब जाकर परमेश्‍वर को अपना मुँह दिखाऊँगा?

“लेखक ने उतर पाने के लिए यह प्रशन नहीं किया परँन्तू परमेश्‍वर के सामने जाने की तीव्र इच्‍छा को दिखाने के लिए पूछा है”