hi_tn/psa/041/010.md

1.8 KiB

परन्तु हे यहोवा, तू मुझ पर दया करके मुझ को उठा ले

“कृप्या, यहोवा, मेरे ऊपर दया करो और मुझे फिर से खड़ा कर दो”

मुझ को उठा ले

“मुझे चंगा कर दो”

कि मैं उनको बदला दूँ।

“ताकि मैं उनसे बदला ले सकूँ”

इससे मैंने जान लिया है कि तू मुझसे प्रसन्‍न है। मेरा शत्रु जो मुझ पर जयवन्त नहीं हो पाता,

“क्‍योकि मेरे विरोधी मूझ पर जैवंत नही है, मैं जानता हूँ कि तू मुझसे प्रसन्‍न है”

इससे मैंने जान लिया है कि तू मुझसे प्रसन्‍न है। मेरा शत्रु जो मुझ पर जयवन्त नहीं हो पाता,

"यदि आप मुझे ऐसा करने में सक्षम करते हैं, तो इस परिणाम के साथ कि मेरे दुश्मन मुझे नहीं हराते, मुझे पता चल जाएगा कि आप मुझ पर प्रसन्न हैं"

मुझे तो तू खराई से सम्भालता

“मेरी खराई के कारण तूँ मुझे सम्‍भालता है”

सर्वदा के लिये अपने सम्मुख स्थिर करता है।

“मुझे अपने साथ रखेगा”