hi_tn/psa/040/012.md

1.1 KiB

मैं अनगिनत बुराइयों से घिरा हुआ हूँ

“मेरे चारों और मेरी गिनती से ज्यादा मुशकिले है”

अनगिनत

"जो संख्या में विशाल हैं"

मेरे अधर्म

"मेरे अधर्म के परिणाम"

कामों ने मुझे आ पकड़ा

लेखक की दुष्टता को इस तरह कहा गया है जैसे कि वह उसके दुशमन है जो उसको पीड़ा दे रहे हैं।

मैं दृष्टि नहीं उठा सकता;

“शायद इसक मतलब है कि पाठक ईतना रो रहा है कि उसके आंसूयो की वजह से वह देख नही पा रहा।

इसलिए मेरा हृदय टूट गया।

“मैं बहुत निराश हूँ”