hi_tn/psa/039/001.md

840 B

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

मैंने कहा, “मैं अपनी चालचलन में चौकसी करूँगा।

“मैं अपने कहने पर ध्‍यान दूँगा”

ताकि मेरी जीभ से पाप न हो;

“इसलिए कि मैं यहोवा के विरुध अपराध ना बोलूँ”

लगाम लगाए अपना मुँह बन्द किए रहूँगा।

“यहाँ पर दाऊद का मतलब है कि जब तक मैं बुरे लोगों के साथ हूँ मैं नहीं बोलूँगा”