hi_tn/psa/038/005.md

892 B

सामन्‍य जानकारी

दाऊद लगातार वर्नण कर रहा है कि उसके अपराध और लज्‍जिता ने उसके शरीर के साथ क्या किया है। इस पाठ के प्रभावो पर जोर दिलाने के अतिशयोति का इसतेमाल किया गया है।”

मेरी मूर्खता के पाप के कारण मेरे घाव सड़ गए।

मेरे जख्म संक्रमित है और सड़े हुए के समान बदबू मार रही है”

मैं बहुत दुःखी हूँ और झुक गया हूँ;

“मैं दर्द के मारे झूक गया हूँ”