hi_tn/psa/038/003.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी:

दाऊद लगातार वर्नण कर रहा है कि उसके अपराध और लज्‍जिता ने उसके शरीर के साथ क्या‍ किया है। इस पाठ के प्रभावो पर जोर दिलाने के अतिशयोति का इस्ते‍माल किया गया है”

मेरे पाप के कारण मेरी हड्डियों में कुछ भी चैन नहीं।

“मेरे पापों के कारण मेरा सारा शरीर बीमार पड़ गया है।

मेरे अधर्म के कामों में मेरा सिर डूब गया।

“मेरे अधर्मो ने मुझे बाड की तरह ढाप लिया है”

भारी बोझ के समान मेरे सहने से।

“वह इतने भारी हैं जैसे के बोझ हो”