hi_tn/psa/032/001.md

989 B

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविता में समानता सामान्य बात है।

क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढाँपा गया हो

“जिनके अपराधों को परमेश्वर क्षमा करता है और पापों को ढाँप देता है”

जिसका पाप ढाँपा गया हो*

“जिनके पापों को ढाँप दिया गया है”

जिसके अधर्म \q का यहोवा लेखा न ले,

“जो यहोवा की निगाह मे धर्मी है”

जिसकी आत्मा में कपट न हो।

“जिसमें कोई दुष्टता नहीं है”