hi_tn/psa/031/017.md

1.4 KiB

हे यहोवा, मुझे लज्जित न होने दे

“लोगो को मुझे लज्‍जित ना करने देना”

दुष्ट लज्जित हों

“मै चाहता हूँ के परमेश्वर दुष्ट लोगों को लज्‍जित करे”

दुष्ट

“दुष्ट लोग”

वे पाताल में चुपचाप पड़े रहें। झूठ बोलनेवाले मुँह बन्द किए जाएँ।

“इस वाक्‍यांश को इस बात जोर देने के लिऐ दोहराया गया है कि लेखक चाहता है कि दुष्ट लोगो की आवाज सुनने ना पाऐ।

वे पाताल में चुपचाप पड़े रहें।

“उनको मरने दो के वह बोल ना पाऐं”

झूठ बोलनेवाले मुँह

“जो लोग झूठ बोलते है”

धर्मी की निन्दा करते हैं,

“वह धर्मी लोगो के विषय में भयानक बाते कहते है”

अहंकार और अपमान से

“संपूर्ण आदर की कमी के साथ”