hi_tn/psa/031/010.md

1.0 KiB

मेरा जीवन शोक के मारे

“मैं बहुत कमजोर हो गया हूँ”

शोक के मारे...कराहते-कराहते

“मेरे शोक के कारण .... मेरे कराहने के कारण”

मेरी आयु कराहते-कराहते

“मेरी आयू के साल कराहते कराहते कम हो रही है”

मेरा बल जाता रहा

“मैं बहुत कमजोर हो गया हूँ”

मेरी हड्डियाँ घुल गई।

“मेरी चंगाई जाती रही”

वह मुझसे दूर भाग जाते हैं।

“लोग मुझे लज्‍जित करते हैं”

मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है,

“मेरे हालात से हैरान है”