hi_tn/psa/031/005.md

1.3 KiB

तेरे ही हाथ में

“तुम्हारी सुरक्षा में”

मैं अपनी आत्मा को सौंप देता हूँ

“मैं अपने आप को देता हूँ”

हे यहोवा, हे विश्वासयोग्य परमेश्‍वर,

“तू वो परमेश्वर जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूँ”

जो व्यर्थ मूर्तियों पर मन लगाते हैं, \q उनसे मैं घृणा करता हूँ;

“मूर्तीया नाशवान है। मैं उनसे नफरत करता हूँ जो उनकी सेवा करते है”

क्योंकि तूने मेरे दुःख पर दृष्टि की है, मेरे कष्ट के समय तूने मेरी सुधि ली है,

“यह वाक्‍यांश बताता है कि परमेश्वर लेखक के दुख को जानता है”

मेरे कष्ट के समय तूने मेरी सुधि ली है,

“मेरे दुख”