hi_tn/psa/031/001.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविता में समानता सामान्य बात है।

हे यहोवा, मैं तुझ में शरण लेता हूँ;

“हे यहोवा, मैं तेरे पास सुरक्षा के लिऐ आता हूँ”

मुझे कभी लज्जित होना न पड़े

“दूसरों को मुझे लज्‍जित करने मत देना”

तू अपने धर्मी होने के कारण मुझे छुड़ा ले!

"यह वाक्‍यांश सुरक्षा के लिऐ जोर देता है”

तू अपने धर्मी होने के कारण

“जैसे कि बहुत बड़ी चट्टान जिसमें हम सुरक्षित हो सकते है”

मुझे छुड़ा ले!

यहोवा को इस तरह कहा गया है जैसे कि एक मजबूत शरन स्‍थान है जिसमें लैखक अपने दुश्मनों से सुरक्षित है।