hi_tn/psa/030/009.md

1.1 KiB

क्या लाभ होगा?....मेरा सहायक हो।

मैं कब्र में चला जाऊँगा तब मेरी मृत्यु से, क्या लाभ होगा? हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो।

जब मैं कब्र में चला जाऊँगा तब मेरी मृत्यु से क्या लाभ होगा?

“मेरे कब्र में जाने और मेरी मौत से कोई भी लाभ नहीं”

क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? \q क्या वह तेरी विश्वसनीयता का प्रचार कर सकती है?

“मेरी मिट्टी तेरी प्रशंसा नहीं करेगी और ना ही दूसरों को बता सकती है कि तूँ कितना दयालू है”

मिट्टी

“मेरा सड़ा हुआ शरीर”