hi_tn/psa/028/006.md

1.3 KiB

उसने मेरी गिड़गिड़ाहट को सुना है।

“जब मैं उससे गिड़गिड़ाया जो कुछ मेने कहा उसने सुना”

यहोवा मेरा बल है

“यहोवा मुझे बलशाली बनाता है”

मेरी ढाल है

“वह मेरी रक्षा करता है”

मेरे मन भरोसा करता है

“मैं भरोसा करता हूँ”

सहायता मिली है

“वह मेरी मदद करता है”

इसलिए मेरा हृदय प्रफुल्लित है

“मैं महाँ आनंदित हूँ”

यहोवा अपने लोगों की सामर्थ्य है

“यहोवा अपने लोगो को सामर्थी बनाता है”

वह अपने अभिषिक्त के लिये उद्धार का दृढ़ गढ़ है।

“वह अपने‍ चुने हुवे राजा को सुरक्षित रकता है”

अपने अभिषिक्त

“यह राजा को प्रकट करता है”