hi_tn/psa/027/005.md

1.4 KiB

विपत्ति के दिन में

“मेरे दुख के समय में”

वह मुझे छिपा लेगा

“वह मेरी रक्षा करेगा”

मण्डप में...अपने तम्बू

“यह यहोवा के मंदिर को दर्शाता है, यहा पर लेखक परमेश्वर की आराधना कर रहा है”

अपनेके गुप्त स्थान में

शब्द "तम्बू" उस चीज को दर्शाता है जो छुपाता है और बचाता है।

चट्टान पर चढ़ाएगा।

प्रमेशवर लेखक को उसके दुशमनो से बचाता है को इस तरह कहा गया है जैसे कि प्रमेशवर ने उसको ऊँचे पहाड़ पर बैठा दिया है यहा उसके दुशमन उस तक नही पहुच सकते।

मेरा सिर मेरे चारों ओर के शत्रुओं से ऊँचा होगा;

“लोग मेरा आदर करेंगे जब मैं अपने दुशमनो से जीत जाऊँगा”