hi_tn/psa/026/006.md

1.1 KiB

मैं अपने हाथों को निर्दोषता के जल से धोऊँगा

लगता है कि यह ऐक हाथ धोने की विधि है जो कि पाप और दोष की आजादी का प्रतीक है।

मैं तेरी वेदी की प्रदक्षिणा करूँगा

यह एक आराधना करने की क्रिया थी जिसे करने के इस्राऐली आदी थे।

तेरे धाम से

“यदि यह दाऊद ने लिखा है तो यह उस तंबू को दर्शाता है जो उसने अपने लोगों को बनाने के लिऐ कहा था कि वह वहा उसकी आराधना कर सकें।

तेरी महिमा के निवास-स्थान से

“वह स्‍थान यहा लोग तुमहारी उपस्‍थिती की महिमा की रोशनी को देख सकें”