hi_tn/psa/026/001.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

इब्रानी कविता में समानता सामान्य बात है।

मैं चलता रहा हूँ,

“ मेरा व्‍यवहार”

यहोवा पर

“तुझ में”

अटल

“बिना किसी शंका के”

मुझ को जाँच और परख

“मेरी परीक्षा ले”

मेरे मन और हृदय को परख।

“मुझे परख कि मेरे विचार अच्‍छे हैं”

क्योंकि तेरी करुणा तो मेरी आँखों के सामने है

“तुम्हारी दया ही के कारन मैं सोचता हूँ कि तुम मुझ पर कितने दयालू हो”

और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूँ।

“मैं तुम्हारी इच्‍छा के अनुसार चलता रहा हूँ”