hi_tn/psa/025/004.md

1.2 KiB

हे यहोवा, अपने मार्ग मुझ को दिखा; अपना पथ मुझे बता दे।

दोनो वाक्‍यांशो का एक ही अर्थ है। परमेश्‍वर एक व्‍यक्‍ति को शिक्षा दे रहा है कि उसको कैसे व्‍यहवार करना चाहिए को इस तरह कहा गया है जैसे कि वह व्‍यक्‍ति को सही मार्ग दिखा रहा है जिस पर उसको चलना है।

मैं तेरी ही बाट जोहता रहता हूँ।

“मैं धीरज धर के तेरा इन्‍तजार करूँगा”

मुझे अपने सत्य पर चला और शिक्षा दे,

"मुझे अपने सत्य का पालन करके मेरे जीवन का संचालन करने का निर्देश दो"

तू मेरा उद्धार करनेवाला परमेश्‍वर है;

“जो मुझे बचाता है”