hi_tn/psa/023/001.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानता सामान्य बात है।

यहोवा मेरा चरवाहा है।

“यहोवा मेरे लिऐ चरवाहे के समान है” या “यहोवा मेरा ध्‍यान ऐसे रखता है जैसे चरवाहा अपनी भेड़ों का ध्‍यान रखता है”

मुझे कुछ घटी न होगी।

“मेरे पास सब कुछ है जो मुझे चाहिए”

वह मुझे हरी-हरी चराइयों में बैठाता है।

“वह चरवाहे की तरह जो अपनी भेड़ो को हरी-हरी चराईयो में ले जाता है, मुझे संतुष्ट करता है”

वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है।

“वह मेरी जरूरतें ऐसे पूरी करता है जैसे कि चरवाहा अपनी भेड़ो को सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है”

सुखदाई जल के झरने

“शांत पानी” पानी जो धीरे धीरे बहता है, यह पानी पीने के लिये सुरक्षित होता है।