hi_tn/psa/022/028.md

1.1 KiB

क्योंकि राज्य यहोवा ही का है।

“क्‍यीकि यहोवा राजा है”

सब जातियों पर वही प्रभुता करता है।

“वह जाती-जाती के लोगो पर राज्‍य करता है”

भोजन करेंगे;

“पर्व के भोजन को एक साथ खाँऐंगे”

वे सब जितने मिट्टी में मिल जाते हैं...अपना-अपना प्राण नहीं बचा सकते।

यह दोनो वाक्‍यांश सभी लोगो को दर्शाते हैं क्‍योकि सब लोग मर जाऐंगे।

वे सब जितने मिट्टी में मिल जाते हैं

“वह जो मर जाते है”

वे अपना-अपना प्राण नहीं बचा सकते,

“वह जो अपने प्राणो को बचा नहीं सकते”